कुशीनगर। मुसहर मंच ने 26 नवंबर को खड्डा के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर हनुमानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में मुसहर परिवार पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की।
मुसहर मंच के जिलाध्यक्ष राजू प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भगवानपुर निवासी मुसहर समाज के सिंगासन के परिवार पर दबंगों ने हमला कर पाँच लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की एफआईआर दर्ज करायी गई लेकिन पुलिस ने अभी तक छह में से सिर्फ दो आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है। श्री प्रसाद ने शेष आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
एसडीएम से मिलने गए प्रतिनिधिमण्डल में सिंगासन, कमलदेव प्रसाद, विजयमल, तुलसी प्रसाद आदि शामिल थे।