लखनऊ। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की याद में 24 नवंबर को सुबह दस बजे से लखनऊ के गोमती नगर स्थित उर्दू एकेडमी में शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया है।
तालीमी बेदारी के अध्यक्ष डॉ वसीम अख्तर और महसचिव निहाल अहमद ने बताया कि सेमिनार के मुख्य अतिथि अल्प संख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो राज कुमार (निदेशक राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रांची ,झारखण्ड), प्रो कौसर उस्मान ,(डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन ,के जी एम यू लखनऊ), प्रो अली खान महमूदाबाद (अशोका यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली), रज़िआ बेग़म (डिप्टी डायरेक्टर , एजुकेशन ऑफ डायरेक्टोरेट, जी एन सी टी नई दिल्ली), मो कमरुद्दीन (सोशल एक्टिविस्ट ,मुंबई) ,प्रो रोमा (आई टी कालेज लखनऊ ) शिरकत करेंगे। अध्यक्षता निदेशक ग्रामीण विकास पवन कुमार करेंगे।
तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष सगीर ए खाकसार ने बताया कि सेमिनार में देश-प्रदेश के सामाजिक कार्यकता ,शिक्षाविद और बुद्धजीवी हिस्सा। सेमिनार में शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले देश के प्रमुख विभूतियों व प्रतिभावान छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।