गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग शोध छात्रों ने 18 नवंबर को गोविवि के सामने पंत पार्क में बैठक की। छात्रों ने गोविवि में हो रहे आरक्षण नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए आरक्षण बचाओ शोध संघर्ष समिति बनाई।
समिति का अध्यक्ष भास्कर चौधरी और सचिव चंदन यादव एवं देवेश कुमार को बनाया गया है। समिति के कार्यकारी सदस्य आकाश मोहन ,मुन्ना भारती, अभिमन्यु, सौरभ कुमार, पृथ्वी पाल बनाए गए हैं।
भास्कर चौधरी ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में हो रहे आरक्षण नियमों का उल्लंघन जब तक खत्म नहीं किया जाता तब तक यह समिति सक्रिय रूप से कार्य करेगी। आने वाले समय में मांगों को लेकर समिति प्रदर्शन भी करेगी।