गोरखपुर। चौरीचैरा पुलिस ने झगड़े में एक व्यक्ति की पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने की घटना का वीडियो बनाने पर स्वतंत्र पत्रकार रोशन प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लाॅकप में डाल दिया और फिर चालान कर दिया।
यह घटना 24 दिसम्बर को गौनर खास गांव की है। गांव के विशाल सिंह और शुभम सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विशाल सिंह ने थाने को फोन कर दिया जिस पर आई पुलिस शुभम सिंह को पकड़ कर ले जाने लगी। इस दौरान उसकी पिटाई भी की गई। इस घटना की गांव के स्वतंत्र पत्रकार व यूट्यूबर रोशन प्रताप सिंह ने अपने कैमरे में रिकार्ड कर लिया। पर पर पुलिस कर्मी उन पर नाराज हो गए और उनसे थाने चलने को कहा।
रोशन प्रताप सिंह ने गोरखपुर न्यूज लाइन को बताया कि थाने पर एसएचओ ने उनसे कहा कि वे किस किस हैसियत से हस्तक्षेप कर रहे थे तो मैंने जवाब दिया कि संविधान के आर्टिकल 19 के अंतर्गत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूल अधिकार के तहत मैं बतौर पत्रकार इस घटना को कवर कर रहा था। इस पर मेरा मानसिक उत्पीड़न किया गया। दो घंटे तक थाने में बिठाये रखने के बाद लाॅकप में डाल दिया गया। एक घंटे तक लाॅकप में बंद रखने के बाद भारतीय न्याय संहिता 170, 126 और 135 (आपराधिक बल प्रयोग, गलत तरीके से रोकने और संज्ञेय अपराध की आशंका) के तहत मुझे दोनों व्यक्तियों के साथ चालान कर दिया गया। मेरे उपर आरोप लगाया गया कि मैं शुभम सिंह के पक्ष में थाने में फौजदारी पर आमादा था और यदि मेरी गिरफ़्तारी न की जाती तो संज्ञेय अपराध घटित हो जाता। मुझे एसडीएम कोर्ट से निजी मुचलके पर रिहा किया गया। इस तरह चौरीचैरा पुलिस ने मेरे संवैधानिक अधिकार का हनन करते हुए उत्पीड़न किया।