समाचार

डीएम को ज्ञापन देकर महिला मजदूरों ने कृषि व आवास के लिए जमीन के पट्टे की मांग की

कुशीनगर। दुदही ब्लाक के ग्राम पंचायत चाफ की महिला मजदूरों ने जिलाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन देकर कृषि व आवासीय पट्टे के साथ-साथ आवास योजना की मांग करते हुए गांव में गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की।

डीएम कार्यालय को दिए गए ज्ञापन में 20 महिलाओं को आवास योजना से लाभान्वित करने और 35 महिलाओं को कृषि व आवास के जमीन के पट्टे की मांग की गई है। महिलाओं ने कहा कि  गांव में हर घर नल जल योजना नही पहुँच पायी है। गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण गांव में संक्रामक बीमारी के प्रसार की आशंका है।  ज्ञापन देने गए महिलाओं में चानमती देवी ,सरिता देवी , तेतरी देवी, कुंती देवी, गिरजा देवी आदि के साथ मुसहर मंच के जिला अध्यक्ष राजू प्रसाद थे। राजू प्रसाद ने बताया कि डीएम ने मांग पात्र पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Related posts