30.1 C
New Delhi
समाचार

बेतिया एस्टेट की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रोका गया

कुशीनगर। रामकोला विधायक के प्रस्ताव पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रही माता चेड़ा देवी मंदिर का कुछ हिस्सा बेतिया एस्टेट की भूमि में आने पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बिना एनओसी लिए कार्य कराया जा रहा था जिसे तत्काल रोक दिया गया है।

 बिहार सरकार के निर्देश पर पिछले एक सितंबर को बिहार के उप सचिव संजीव कुमार ने जमीनों का स्थलीय जांच कर चिह्नित किया था। नवसृजित नगर पंचायत मथौली के वार्ड नंबर 11 सुभाष चंद्र बोस नगर स्थित माता चेंडा देवी मंदिर परिसर में करीब 74 डिसमिल जमीन बेतिया एस्टेट की है। उक्त मंदिर पर हर रोज नगर सहित आसपास गांव के लोगों का दर्शन व पूजा सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रम यहां पर होता रहता है। इसी को देखते हुए रामकोला विधायक विनय प्रकाश के प्रस्ताव पर करीब 98 लाख रुपए की लागत से धर्मशाला, भवन, शौचालय, बैठने के लिए कुर्सी पेड़ पौधे लगाकर मंदिर को पर्यटक के रूप में विकसित किया जा रहा था। बिहार सरकार से बिना एनओसी लिए मंदिर परिसर में यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि. के द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा था जिसकी सूचना पर गोरखपुर से बेतिया की टीम हाटा तहसीलदार के साथ पहुंची और निर्माण कार्य को रोकवा दिया गया। उन लोगों का कहना था कि जब तक उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ही निर्माण कार्य कराने की अनुमति दी जाएगी।