कुशीनगर। मुसहर मंच के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने नौ दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन और ज्ञापन देकर मुसहर समाज को वंचित लोगों को आवास, जमीन, शिक्षा, राशन देने और हनुमानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में मुसहर परिवार पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की।
जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेते हुए कार्यवाही का आश्वसन दिया। डीएम को दिए गए एक ज्ञापन में आवास से वंचित मुसहरों को चिन्हित कर आवास देने, मुसहर समाज के लोगों को कृषि और आवास के लिए जमीन के पट्टे देने, राशन कार्ड से वंचित परिवारों को तत्काल राशन कार्ड देने और मुसहर समाज के बच्चों कि शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालय बनाने की मांग कि गई है।
दूसरे ज्ञापन में भगवानपुर गाँव में 18 नवंबर को मुसहर परिवार पर हमला करने वाले अभियुक्तों की अभी तक गिरफ़्तारी न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उनकी गिरफ़्तारी की मांग की गई है।
प्रदर्शन और ज्ञापन देने में मुसहर मंच के जिलाध्यक्ष राजू प्रसाद के अलावा दुर्गा , फेंकनी, रमाशंकर प्रसाद, जवाहर लाल, आत्मा, बुद्धिराम, राम बहाल, सुखलाल आदि शामिल थे।