गोरखपुर। पाली ब्लाक के पीएमश्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली द्वितीय का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद के साथ मनाया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बच्चों ने सरस्वती वंदना के बाद शिक्षा से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया जिसमें शिक्षा के महत्व को समझाया गया था।
विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा बच्चों को विद्यालय से जोड़ने में अभिभावक की महत्वपूर्ण भूमिका होता है। वे बच्चों को समय से स्कूल भेजें। शासन द्वारा जो उनके खाते में पैसा भेजा जा रहा है उसका ड्रेस जूता मोजा बैग आदि संसाधन बच्चों को खरीद कर दें ताकि उनका पढ़ाई में मन लगे।
मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विश्वजीत सिंह ने कहा सरकार प्राथमिक शिक्षा पर काफी जोर दे रही है और बच्चों के सुविधाओं पर तथा विद्यालयों के कायाकल्प करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। विद्यालय विकास में मुझसे जो कुछ हो सकेगा वह हम करते रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार ने आए हुए समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका निहारिका सिंह ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान विजय प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, पूर्णिमा सिंह, ममता, पूर्णिमा पांडेय, सुल्तान वारिस, अभय कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।