25.1 C
New Delhi
समाचार

निबंध और भाषण प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 15 को, पूर्व मंत्री रमाशंकर सिंह होंगे मुख्य अतिथि

गोरखपुर। मधु दण्डवते फाउण्डेशन द्वारा आयोजित निबंध और भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने छात्र-छात्राओं को 15 दिसंबर को चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित ए समारोह में परस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं आई०टी०एम० विश्वविद्यालय ग्वालियर के संस्थापक कुलाधिपति रमाशंकर सिंह होगें।

यह जानकारी आज दोपहर गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में मधु दण्डवते फाउण्डेशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने दी। पत्रकार वार्ता में गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो चितरंजन मिश्र और हिन्द मजदूर सभा के नेता अश्वनी पांडेय भी उपस्थित थे।

मधु दण्डवते फाउण्डेशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को स्वाभिमानी, बहादुर व समाज का सजग प्रहरी बनाने के उद्देश्य से मधु दण्डवते फाउण्डेशन ने गोरखपुर में निबन्ध प्रतियोगिता, प्रभात फेरी व कैम्प का आयोजन कर रहा है।
इस वर्ष 2 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक ‘ स्वाधीनता आन्दोलन और महात्मा गांधी ’ विषय पर गोरखपुर मर्ण जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 120 स्कूलों से लगभग 15000 हजार बच्चों ने भाग लिया। निबन्ध दो वर्गों में ( कक्षा 9 व 10 तथा 11 व 12) में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की गई। हिन्दी भाषा के लिए डॉ० चितरंजन मिश्र व अंग्रेजी भाषा के लिए डॉ० अजय राय की अध्यक्षता में निर्णायक मण्डल का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर को इसी विषय पर स्थानीय चित्रगुप्त मंदिर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके लिए महात्मा गांधी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ० ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में निर्णायक मण्डल का गठन किया गया है।
दोनों वर्ग व दोनों भाषाओं के लिये प्रथम पुरस्कार 5000 रुपया, दो द्वितीय पुरस्कार 2500 रुपया, तीन तृतीय पुरस्कार 1500 रुपया नगद दिया जायेगा। 50 प्रोत्साहन पुरस्कार 500 रू0 मूल्य की पुस्तके सभी विजेताओं को दिया जायेगा। सभी पुरस्कार लगभग 1,00,000 रुपया मूल्य का होगा।

चित्रगुप्त मंदिर में पुरस्कार वितरण समारोह 15 दिसम्बर को 11 बजे से होगा। समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं आई०टी०एम० विश्वविद्यालय ग्वालियर के संस्थापक कुलाधिपति रमाशंकर सिंह होगें।