गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने आज मुख्य गेट पर राज्यसभा कार्यवाही के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न बाबा डॉ0 भीम राव अंबेडकर पर किये गाउए अमर्यादित बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा कर गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की गई।
छात्र नेताओं ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर पूरे देश के जनमानस में आक्रोश है। मूलनिवासियों, दलितों, पिछड़ों के मसीहा डॉ0 भीम राव अंबेडकर ने वंचित समाज को अधिकार दिलाया। बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन में छात्र नेता भाष्कर चौधरी, शिव शंकर गोंड, पवन कुमार, सतीश चंद्र सिंघम, प्रशान्त कुमार, शुभम यादव, अंकित गोंड, अरस्तू , चंद्रन यादव, अनूप चौधरी, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार आशीष, सौरभ, राहुल यादव, राम प्रताप यादव, बुध्देश मणि, दीनानाथ साहनी,अजय कुमार आदि शामिल रहे।