समाचार

उत्तर प्रदेश सरकार के एजेंडे में ग्रामीण गरीब नहीं हैं -राजेश साहनी

कुशीनगर। कुशीनगर भाकपा-माले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 15 दिसंबर को नगर पंचायत दुदही के सुराजी बाजार में आयोजित हुआ। सम्मेलन में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्ज की माफी, गरीबों को रोजगार, जमीन आवास व पेंशन के मुद्दे चर्चा हुई और इन मुद्दों पर आंदोलन की रणनीति तय की गई।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले राज्य स्थाई समिति सदस्य राजेश साहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के एजेंडे में ग्रामीण गरीब है ही नहीं। यदि ग्रामीण गरीब सरकार के एजेंडे में होते तो माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्ज माफ कर देती, मनरेगा में काम देती, मजदूरी बढ़ाकर आय बढ़ाती, बिजली विभाग के निजीकरण पर रोक लगा कर, दिल्ली, पंजाब जैसे गरीबों को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देती, जमीन, आवास व पेंशन देती। लेकिन सरकार जनता को अंधविश्वास में डुबाने के लिए जोर शोर से काम कर रही है।

कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला प्रभारी परमहंस सिंह ने पार्टी काम काज का वर्ष भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने आगामी वर्ष के लिए अ.भा.खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा का दस हजार सदस्य भर्ती करते हुए भाकपा-माले का छह  ब्लाक में गठन कर लेने का लक्ष्य रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

सम्मेलन में नौ सदस्यीय कमेटी के लिए नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। आगामी 20 से 26 दिसंबर को प्रदेश व्यापी ग्राम पंचायत सचिवालय पर होने वाले धरना-प्रदर्शन के लिए दुदही, सेवरही, पड़रौना ब्लाक के दर्जनों पंचायत सचिवालय पर धरना-प्रदर्शन करने, जनवरी में दुदही बाजार में कर्जमाफी सम्मेलन करने, तमकुही राज में संविधान बचाओ देश बचाओ गोष्ठी करने और तिरंगा मार्च करने का निर्णय लिया गया।

सम्मेलन में बैरिस्टर कुशवाहा, ह्रदय कुशवाहा, अधिवक्ता आविदा अंसारी,विग्गु प्रसाद, नर्वदेश्वर खरवार,रिंकी गुप्ता,रीता, मनोरमा गुप्ता,भिक्खी प्रसाद कमेटी सदस्य चुने गये।

सम्मेलन को विरेन्द्र शर्मा,ज्ञानती, रामटहल,लोरिक यादव, गुल मुहम्मद, रागिनी,डा.प़ेमप़काश गुप्ता ने सम्बोधित किया।

Related posts