गोरखपुर। इंकलाबी नौजवान सभा और भाकपा माले के सैकड़ों नेताओं-कार्यकर्ताओं ने 21 दिसंबर को गढ़ मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में मार्च निकाला। यह मार्च ‘ बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे ‘ , ‘ गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दो ‘ , ‘ संविधान जिन्दाबाद ‘ का नारा लगाते हुए धनघटा मोड से निकाला और बेलघाट मोड पर पहुँच कर सभा में तब्दील हो गया।
जुलूस का नेतृत्व भाकपा-माले के जिला सचिव राकेश सिंह, जिला कमेटी सदस्य श्यामचरण, इंकलाबी नौजवान सभा के ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक राना, सचिव नीरज कुमार, खेग्रामस के जिला संयोजक समिति सदस्य रामानन्द ने किया।
सभा को संबोधित करते भाकपा माले के जिला सचिव राकेश सिंह ने कहा कि यह गृह मंत्री अमित शाह के बयान के माध्यम से पूरे भाजपा-आरएसएस की बाबा साहेब के प्रति नफरत की सोच खुल कर सामने आ गई है, बाबा साहेब का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
सभा को श्यामाचरन, अभिषेक राना, अभिषेक कुमार, कुमार नीरज ने संबोधित किया। संचालन मनीष कुमार ने किया।