24.1 C
New Delhi
समाचार

विज्ञान प्रदर्शनी और रोजगार मेला में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा 

महराजगंज। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज महराजगंज में 20 दिसंबर को विज्ञान प्रदर्शनी एवं रोजगार मेला आयोजन किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी एवं रोजगार मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ भागीरथी सिंह ने फीता काटकर किया। रोजगार मेला में फास्ट फूड आइटम-गाजर का हलवा, चने का हलवा, शाही टुकड़ा, गुलाबजामुन, पापड़ी चाट, मंचूरियन, अप्पे एवं पानी पूड़ी के स्टाल लगाए गए थे। विज्ञान प्रदर्शनी में ऑटो कट वाटर सप्लाई, हाइड्रोलिक मशीन, एटीएम मशीन, फूड सेफ्टी पैकेट्स, डायबिटिक मरीज के लिए नीम गोली, चार्जेबल बल्ब, पेरिस्कोप, ठंड से बचने का चूर्ण, प्राथमिक उपचार बॉक्स सहित गणित के फॉर्मूले को समझने के लिए 50 से भी ज्यादा मॉडल बनाए गए थे। इसके साथ गृह विज्ञान के भी मॉडल में गृह शिल्प में आचार, मुरब्बे, गृह सज्जा के सामान बनाए थे।

विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 10 के छात्र अशरफ ने प्रथम, कक्षा 10 की छात्रा पूनम ने द्वितीय तथा कक्षा 9 की छात्रा दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गृह शिल्प प्रदर्शनी में कक्षा 9 की छात्रा आराधना प्रथम, कक्षा 9 की छात्रा सपना द्वितीय एवं कक्षा 9 की छात्रा मनमोहनी एवं कक्षा 8 की छात्रा संध्या संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए विज्ञान शिक्षिका डॉ विजयश्री मल्ल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में जब हमारे बीच में अपने जीवन में सफलता प्राप्त किए हुए लोग आते हैं तो उनसे हम लोग प्रेरणा लेते हैं और अपने जीवन में आगे बढ़ने की सीख लेते हैं। मुख्य अतिथि डॉ भागीरथी सिंह भी हमारे ही तरह इन्हीं स्कूल में पढ़कर मेहनत और लगन से PCS की परीक्षा पास करके तहसीलदार पर को प्राप्त किए हैं।

मुख्य अतिथि डॉ भागीरथी सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित होने का अर्थ इस बात से है कि आप अपने अंदर कितनी तर्क क्षमता विकसित कर पाते हैं। आपके अंदर सवाल करने की क्षमता के साथ उनके हल खोजने की कितनी क्षमता है। आप हर बात पर सवाल कीजिए, उनके जवाब खोजिए, जो सही लगे उसे मानिए। किसी बात को इसलिए मत मानिए क्योंकि वो परंपराओं में चली आ रहीं हैं, उसे सही गलत की कसौटी पर कसिए फिर उसे मानिए।

विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में कार्यरत डॉ आफरीन कादिर ने कहा कि केवल मेहनत और लगन से आप अपने जीवन में हर वो कार्य कर सकते हैं जिसे आप करना चाहते हैं। आप मेहनत के बल पर सरकारी संस्थाओं में प्रवेश लेकर , बेहद कम शुल्क में डॉक्टर इंजीनियर से लेकर अधिकारी बन सकते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में आए रामनाथ उमाशंकर इंटर कॉलेज फुलमनहा के प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, इसमें हिस्सा लेने से वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ने के साथ जीवन में कुछ करने की लालसा उत्पन्न होती है।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने पुरस्कृत किया। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में सभी छात्र छात्राएं की प्रतिभा का निखार होता है।  प्रतिभागी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम की संयोजक डॉ विजयश्री मल्ल ने डिक्शनरी प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन नागरिक शास्त्र प्रवक्ता रामबरन ने किया।

कार्यक्रम में धर्मात्मा, अभिलाषा, संजय पासवान, संजय सिंह, गोपाल, महेंद्र, रमाशंकर, अजय मिश्र, श्रीचंद, डॉ दिवाकर, शाकुन्त, सुखपाल, सत्यप्रकाश, शिवेंद्र, प्रेमलता, रविशंकर, परशुराम, नरसिंह, अभिषेक आदि शिक्षकों ने सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विद्यालय के कर्मचारी समेत हजारों छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।