गोरखपुर। भारत के कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर वार्ड नंबर 51 सेमरा देवी प्रसाद के लोगों को बंदरों के आतंक मुक्ति लीलने के लिए कार्यवाही करने कि मांग करते हुए ज्ञापन दिया।
भाकपा माले जिला कमेटी के सदस्य सुग्रीव निषाद ने कहा कि वार्ड नंबर 51 सेमरा देवी प्रसाद खिरवनिया झरवा से लेकर आस-पास के गांवों में एक साल से बंदरों का आतंक व्याप्त है। बंदर महिलाओं, बच्चों को काट लेते हैं। घरों में रखे सामनों को नुकसान पहुंचाते हैं। इस इलाक़े के किसान दोहरी मार झेल रहे हैं। किसान जीवकोपार्जन के लिए नगदी फसल की खेती करते हैं जिसे एक तरफ बंदर और दूसरे तरफ छुट्टा जानवर नुकसान पहुँच रहे हैं। किसानों को इस ठंड में पूरी रात जगकर खेत कि रखवाली करने पर मजबूर हैं।
प्रतिनिधि मंडल में भाकपा माले जिला सचिव राकेश सिंह, सुग्रीव निषाद, सुभाष पाल, जगदंबा, मनोरमा चौहान, राधा, संगीता, जयप्रकाश यादव, हरिद्वार प्रसाद, रामानंद, दीना निषाद, दिनेश शामिल रहे।