गोरखपुर। होटल विवेक के सभागार में 20 दिसंबर को ‘ आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन ‘ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम, स्वास्थ्य, पशुपालन, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, बाल पुष्टाहार, पंचायती राज आदि अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन तथा आपदा संबंधी घटनाओं में हो रही वृद्धि को न्यूनीकृत करने में समस्त विभाग किस प्रकार एक साथ मिलकर कार्य कर सकते हैं, के संबंध में रणनीति निर्माण रहा है।
जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत कार्यशाला में मुख्य रूप से जल संचय, वृक्षारोपण घरेलू स्तर पर पौधारोपण/ रुफ टॉप फार्मिंग, सोलर प्लेट, कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने आदि विषयों पर चर्चा हुई।
कार्यशाला को संबोधित करने हेतु यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के घनश्याम मिश्रा तथा अंकिता ने सलाहकार के रूप में प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/प्रभारी अधिकारी (आपदा) विनीत कुमार सिंह , मुख्य राजस्व अधिकारी अमित कुमार राठौर , अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा , अपर नगर मजिस्ट्रेट अमित जायसवाल के साथ अन्य अधिकारियों ने कार्यशाला में प्रतिभाग कर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।