समाचार

ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ ने क्रू लॉबी पर धरना दिया, मांगों के लिए आवाज बुलंद की 

गोरखपुर। ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की केन्द्रीय कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में अपनी लंबित मांगों विशेष रूप से टी ए में 25 फीसदी वृद्धि के अनुपात में माइलेज के रेट में बढ़ोतरी को लेकर 22 जनवरी को लोको पायलट, गार्ड  ने   गोरखपुर क्रू लॉबी के सामने धरना दिया।

धरना एवं सभा की अध्यक्षता ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के शिवपूजन वर्मा ने की। धरना को  आल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष जे एन शाह , क्षेत्रीय महामंत्री विनय शर्मा, एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के संरक्षक सुभाष दुबे, गार्ड काउंसिल के महामंत्री एन रहमान, कृष्ण कुमार आदि ने संबोधित किया।

सम्बोधन में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि एक जनवरी 2024 से डी ए में 50 फीसदी की वृद्धि होने के उपरांत टी ए में 25 फीसदी की वृद्धि की गई है। पर माइलेज के रेट में टी ए के अनुपात में बढ़ोतरी नहीं की गई है। हमें  सरकार की रेल मजदूर विरोधी नीतियों का मुकाबला करना होगा। लगातार हो रहे निजीकरण, ठेकाकरण की वजह से बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं,  NPS-UPS का जाल, काम के बढ़ रहे घंटो, चार रात्रि ड्यूटी, मात्र 14 घंटे पिरियोडिकल रेस्ट, आउट स्टेशन,  डिटेंशन, किलोमीटर रेट में बढ़ोतरी, टूल बॉक्स को लेकर पूरे देश के लोको रनिंग स्टाफ आंदोलित और अक्रोशित हैं l

धरना में टीए के रेट में 25 फीसदी वृद्धि के अनुपात में किलोमीटर के रेट में बढ़ोतरी करने, आवधिक विश्राम (16+30) 46 घंटे निर्धारित किए जाने, लगातार दो नाइट से ज्यादा ड्यूटी पर रोक लगाने, गुड्स ट्रेन अधिकतम 08 घंटे, मेल/सवारी गाड़ियों में अधिकतम छह घंटे ड्यूटी फिक्स करने, 36 घंटे में मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करने डीए में 50 फीसदी वृद्धि के अनुपात में किलोमीटर रेट में 25 फीसदी की वृद्धि करने, लोको कैब में CVVRS लगाना बंद करने, टूल बॉक्स लोको में फिट करने,  ट्रॉली बैग जारी करना बंद करने, मंडल ,जोन में रनिंग संवर्ग के खाली पदों को शीघ्र भरने,  बिना गार्ड ओपीआरएस के असुरक्षित रेल संचालन बंद करने, माइलेज के पैसे का 70% इनकम टैक्स से बाहर करने की मांग उठाई गई।

धरना में सत्यनारायण गुप्ता, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार छपरा, रंजीत कुमार, ब्रजेश कुमार शाखा सचिव,  शिव पूजन वर्मा, अनील कुमार, रजनीश भारती, मदनेश कुमार, लक्ष्मण कुमार,अशोक कुमार, विजय मंडल , अनिल कुमार, अरविन्द कुमार यादव, टुनटुन कुमार, अजय यादव, चंदन कुमार, अशोक कुमार शर्मा अनिल कुमार, अरशद हुसैन, अशोक कुमार, विशाल सिन्हा, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार, पी के तिवारी, मनोज शर्मा, प्रीतूश रंजन, आनंद चौरसिया, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में रनिंग स्टाफ ने भाग लिया l