जनपद

डेंटल सर्जन डॉ आफ़ताब हुसैन अंसारी का इंतक़ाल

गोरखपुर। गोरखपुर शहर के प्रमुख डेंटल सर्जन रहे डॉ आफ़ताब हुसैन अंसारी का आज सुबह 84 वर्ष की उम्र में इंतक़ाल हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे और शहर के एक अस्पताल में भर्ती थे।

डॉ डॉ आफताब हुसैन अंसारी ने 1966 में कीग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ से पढ़ाई पूरी करने के बाद मियां बाजार में डेंटल सर्जन के बतौर चिकित्सा कार्य शुरू किया था। वे गोरखपुर के प्रारम्भिक डेंटल सर्जन में एक थे।

वे पाने पूछे पत्नी रूही आफताब, बेटी सबा, व दो बेटों -अहमद फरहान और अहमद नदीम को छोड़ गए हैं। अहमद नदीम तेलंगाना कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और इस समय वहाँ प्रमुख सचिव (पर्यावरण, वन, विज्ञान व टेक्नोलॉजी) हैं।