गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की प्रबंध समिति का चुनाव 24 जनवरी को होगा। आज से नामांकन पत्र मिलना शुरू हो गया है।
प्रेस क्लब के चुनाव की तारीख सात जनवरी को निर्वाचन अधिकारी सहायक निदेशक बचत बृजेश यादव द्वारा की गई थी। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी से नामांकन पत्र मिलेंगे। नामांकन पत्र 18 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से 12.30 बजे के बीच दाखिल किए जायेंगे। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच कर वैध नामांकन पत्रों को प्रदर्शित कर दिया जाएगा। दो दिन बाद 20 जनवरी दोपहर दो से चार बजे तक को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 24 जनवरी को सुबह आठ से तीन बजे तक होगा। मतगणना का काम उसी दिन तीन बजे से शुरू होगा और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
प्रेस क्लब प्रबंध समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय मंत्री और कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा। मतदान के लिए 712 सदस्यों की सूची प्रकाशित की गई है।