देवरिया। अण्डिला गांव स्थित कहांव मठ के कबीर पुरूषार्थ शिक्षण संस्थान में पांच जनवरी को सुबह दस बजे से कबीर विचार उत्सव का आयोजन किया गया है। इस उत्सव में कबीर की विचार चेतना व प्रासंगिता पर विचार गोष्ठी होगी जिसमें बुद्धिजीवी, लेखक, शिक्षक व सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे।
यह जानकारी देते हुए संजय दीप कुशवाहा ने बताया कि यह आयोजन विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में राज्यसभा के पूर्व सदस्य आस मोहम्मद अंसारी, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष शिवाजी राय, एपीएस विश्वविद्यालय रीवा के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं जाने-माने कवि प्रो दिनेश कुशवाहा, गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो राजेश मल्ल, डाॅ रामनरेश राम, राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी वाराणसी के डाॅ कमलेश वर्मा, राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर की डाॅ संगीता मौर्य, सीएसएसपी कालेज कानपुर के डाॅ धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, शिक्षा अधिकार आंदोलन के नेता चतुरानन ओझा, जन संस्कृति मंच के महासचिव मनोज कुमार सिंह, लोक साहित्य और लोक कला के अध्येता बृजेश कुमार यादव, आरबीएस कालेज आगरा के डाॅ इन्द्रकुमार यादव भाग लेंगें।