गोरखपुर । राजकीय बौद्ध संग्रहालय व सिने रंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 22 जनवरी को एक दिवसीय सिनेमा महोत्सव का आयोजन किया गया है । महोत्सव में गोरखपुर के स्थानीय फिल्मकारों द्वारा निर्मित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा ।
कार्यक्रम के आयोजक राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उप निदेशक यशवन्त सिंह राठौर व संयोजक धर्मेंद्र भारती ने बताया कि महोत्सव के लिए कुल 28 फिल्मों को सूचीबद्ध किया गया है जो विभिन्न विषयों पर है। इन फिल्मों में एक एनीमेशन व एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। यह सभी फिल्में गोरखपुर की ही हैं ।
महोत्सव में कुल 28 फिल्में शामिल होंगी जिसमें से पांच निर्णायक मंडलों द्वारा घोषित सर्वश्रेष्ठ तीन फिल्मों सहित फिल्म के विभिन्न कटेगरी पर अवार्ड दिए जाएंगे । इस महोत्सव का उद्देश्य लघु फिल्मों के प्रति दर्शकों को जागरूक करना और गोरखपुर के फिल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकारों को प्रोत्साहित करना है । इस सिनेमा महोत्सव का टैग लाइन लघु फिल्में दीर्घ छलांग है ।