समाचार

बैतालपुर चीनी मिल को चलाने की मांग को लेकर किसानों का धरना 83 वें दिन भी जारी रहा

देवरिया। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति द्वारा बैतालपुर चीनी मिल को चलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में चलाया जा रहा किसानों का धरना सोमवार को 83 वें दिन भी जारी रहा।

चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सर्वाधिक चीनी मिल वाला जिला देवरिया आज अपने एक अदद चीनी मिल के लिए तरस रहा है। बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए ही बेची गई थी परंतु मिल क्रेता और विक्रेता व तत्कालीन सरकार की दुरभि संधि के चलते मिल अपने अनुबंध के अनुसार नहीं चली। वर्तमान सरकार ने अपनी उदासीनता की सीमा पार कर लिया है। मुख्यमंत्री बार-बार सार्वजनिक मंच से देवरिया जिले में घोषणा करते हैं कि बैतालपुर में चीनी कंपलेक्स बनाएंगे पर उनकी घोषणा आज तक जमीन पर उतार नहीं सकी है। यदि बैतालपुर चीनी मिल चलाने हेतु जल्द निर्णय नहीं लिया जाता है तो किसान अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

इस अवसर पर विकास दुबे ,पंडित वेद प्रकाश, बकरीदअली ,राम इकबाल चौहान, मंजू चौहान , रामलाल गुप्ता , विजय कुमार सिंह, व्यास मुनि मिश्र ,अनंत सिंह , कोमल यादव, अशोक सिंह , उमाशंकर मद्धेशिया , श्रीकांत शर्मा मैनेजर , तारकेश्वर मणि, सुनील गौड़ , प्रभात चंद्र मिश्रा, रत्नेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।