समाचार

चौरी चौरा विद्रोह पर दुर्लभ दस्तावेज की प्रदर्शनी लगी

गोरखपुर। चौरी चौरा विद्रोह की दुर्लभ ऐतिहासिक सामग्री को प्रदर्शित करने वाली महुआ डाबर संग्रहालय की दो दिवसीय विशेष प्रदर्शनी का समापन आज सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज में हुआ। समापन समारोह में इतिहासकारों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों की उपस्थिति में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े अज्ञात पहलुओं पर चर्चा की गई।

समापन समारोह में कल्चरल क्लब के समन्वयक प्रो. जे. के. पांडेय ने कहा कि “इस प्रदर्शनी ने हमें चौरी चौरा विद्रोह और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े दुर्लभ दस्तावेजों से रूबरू कराया। हम उन सभी प्रतिभागियों, शोधकर्ताओं और इतिहास प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इसे सार्थक बनाया।”

आरटीआई एक्टिविस्ट अविनाश गुप्ता ने कहा कि “इतिहास सिर्फ घटनाओं का संग्रह नहीं, बल्कि हमारी चेतना का दर्पण है। चौरी चौरा विद्रोह और असहयोग आंदोलन के इन दुर्लभ दस्तावेजों को देखकर यह समझ आता है कि स्वतंत्रता संग्राम का हर मोर्चा कितना महत्वपूर्ण था।”

इस अवसर पर महुआ डाबर संग्रहालय के महानिदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि “हमने इस प्रदर्शनी के माध्यम से उन अनदेखे दस्तावेजों को प्रस्तुत किया, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संघर्षों को और अधिक प्रामाणिकता से दर्शाते हैं। यह दुर्लभ दस्तावेज हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं और इन्हें संरक्षित कर अगली पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।”

समारोह में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मारुति नंदन चतुर्वेदी ने समापन वक्तव्य देते हुए कहा कि “इतिहास की यह झलक हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है और हमें प्रेरित करती है कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को न भूलें। हमारी आशा है कि इस प्रदर्शनी से मिली जानकारियां आपकी सोच को नई दिशा देंगी।”

दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन 3 फरवरी को सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी ओ सैमुएल ने फीता काटकर  किया।
कल्चरल क्लब के समन्वयक प्रोफेसर जे के पांडेय ने प्रदर्शनी की रूपरेखा प्रस्तुत की।

प्रदर्शनी में 1922 के चौरी चौरा विद्रोह से संबंधित दुर्लभ दस्तावेज, ऐतिहासिक तस्वीरें, सरकारी रिकॉर्ड, अखबारों की रिपोर्टें, अदालती फैसले और कई अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियां प्रदर्शित की गईं।

इसमें गोरखपुर में गांधी जी ने असहयोग आंदोलन को लेकर दिए गए ऐतिहासिक भाषण का पुलिस द्वारा अंग्रेजी में किया अनुवाद,  चौरी चौरा घटना के दौरान ली गई सात दुर्लभ तस्वीर, 7 फरवरी 1922 को गोरखपुर पुलिस सुपरिटेंडेंट एस. आर. मेयर्स द्वारा चौरी चौरा कांड की डीआईजी, सीआईडी यूनाइटेड प्रॉविन्स को भेजी गई सूचना, अखबारों में छपी रिपोर्ट, अदालती फैसले और दया याचिकाएं, विद्रोह के आरोपियों की ऐतिहासिक तस्वीरें थीं।

चौरी चौरा विद्रोह के प्रत्यक्षदर्शी छोटकी डुमरी निवासी सीता अहीर और नौजदी पासिन का फरवरी 1989 में लिया गया चित्र भी इस प्रदर्शनी में रखा गया। इसके अलावा “एक्सेशन टु एक्सटिंक्शन – द स्टोरी ऑफ इंडियन प्रिंसेज” (डी. आर. मानकेकर) और “भिंड गजेटियर, मध्य प्रदेश शासन” जैसी दुर्लभ पुस्तकों की प्रतियां भी प्रदर्शनी में शामिल की गईं।