समाचार

बीआरसी पाली पर “ हमारे आंगन हमारे बच्चे ” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोरखपुर। ब्लाक स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत ” हमारे आंगन हमारे बच्चे ”उत्सव कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली में किया गया जिसके मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री प्रभाकर सिंह रहे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी व बेसिक शिक्षा के बच्चों के बीच समन्वय स्थापित करना व भविष्य में एक साथ मिलजुल कर कार्य करना था।

कार्यक्रम में बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने वाले 45 बच्चों ( हर न्याय पंचायत से पांच ) को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा ने कहा कि हम सभी को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कार्य करना है। अब आंगनबाड़ी व बेसिक शिक्षा को आपस में समन्वय स्थापित करके बच्चों को शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है। इसीलिए इस कार्यक्रम का नाम ” हमारे आंगन हमारे बच्चे ” रखा गया है, जिसमें आंगनबाड़ी व बेसिक शिक्षा के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित रहे। अब समस्त कार्य ऑनलाइन हो रहा है इसलिए आप सभी लोग अपने डाटा को सही रखें और दोनों विभाग का समन्वय बना रहे। पहले दो तीन विद्यालयों को मान्यता एक ब्लाक में मिलती थी अब सैकड़ों को मान्यता मिली है। हम उन सभी से बेहतर हैं।

कार्यक्रम की रूपरेखा पर एआरपी प्रशांत पांडेय ने अपने विचार रखे । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री प्रभाकर सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र सिंह ने किया।

कार्यक्रम में एआरपी मयंक मिश्रा, एआरपी विमलेश यादव, मारकंडेश्वरनाथ चौबे, प्रदीप कश्यप, अनिल कुमार पांडेय, शिवाकांत त्रिपाठी, स्वेत प्रकाश, पवन, दिनेश यादव, गणेश कुमार, नागेंद्र सिंह , प्रमोद कुमार, प्रकांत सिंह ,उमा नारायण पांडेय, हेमंत बागी, मीरा नायक, शिमला, पूजा सिंह, सुनीता गौरव, राकेश कुमार, श्रवन कुमार, हरिकेश, नरेंद्र निषाद सहित आंगनबाड़ी और शिक्षक उपस्थित रहे।

Related posts