समाचार

माइलेज के रेट में बढ़ोतरी को लेकर रनिंग स्टाफ ने धरना दिया, भूख हड़ताल की

गोरखपुर। ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने संगठन की केंद्रीय कमेटी में लिए गए निर्णय के आलोक में अपनी लंबित मांगों विशेष रूप से टी ए में 25 फीसदी वृद्धि के अनुपात में माइलेज के रेट में बढ़ोतरी को लेकर 20 फरवरी को अखिल भारतीय स्तर पर क्रू लॉबी पर भूख हड़ताल कर धरना दिया।

धरने में टीए के रेट में 25 फीसदी वृद्धि के अनुपात में किलोमीटर के रेट में बढ़ोतरी करने, आवधिक विश्राम (16+30) 46 घंटे निर्धारित किए जाने, लगातार दो नाइट से ज्यादा ड्यूटी पर रोक लगाने, गुड्स ट्रेन अधिकतम 08 घंटे, मेल/सवारी गाड़ियों में अधिकतम छह घंटे ड्यूटी फिक्स करने, 36 घंटे में मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करने डीए में 50 फीसदी वृद्धि के अनुपात में किलोमीटर रेट में 25 फीसदी की वृद्धि करने, लोको कैब में CVVRS लगाना बंद करने, टूल बॉक्स लोको में फिट करने, ट्रॉली बैग जारी करना बंद करने, मंडल ,जोन में रनिंग संवर्ग के खाली पदों को शीघ्र भरने,  बिना गार्ड ओपीआरएस के असुरक्षित रेल संचालन बंद करने, माइलेज के पैसे का 70% इनकम टैक्स से बाहर करने की मांग उठाई गई।

भूख हड़ताल और धरना की अध्यक्षता ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के गोरखपुर शाखा के अध्यक्ष  प्रदीप कुमार ने की। धरने को  क्षेत्रीय अध्यक्ष जे एन शाह, क्षेत्रीय महामंत्री विनय शर्मा ,सुजीत राय, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार ने संबोधित किया।  धरना में सत्यनारायण गुप्ता, प्रदीप कुमार, मनोज यादव, दीपक कुमार, मिथलेश कुमार, अरविंद शर्मा, रंजीत कुमार, ब्रजेश कुमार , शिव पूजन वर्मा, अनिल कुमार, रजनीश भारती, मदनेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, अशोक कुमार, विजय मंडल , अनिल कुमार, अरविन्द कुमार यादव, टुनटुन कुमार, अजय यादव, चंदन कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में रनिंग स्टाफ ने भाग लियाl

Related posts