समाचार

माइग्रेंट्स वर्कर का शोषण रोकने के लिए फर्जी प्लेसमेंट एजेंसिया पर कार्यवाही हो -राजेश मणि

गोरखपुर। इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेंटस (आईओएम)  द्वारा नई दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में  मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि ने एक्सपर्ट पैनलिस्ट बतौर भाग लिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि माइग्रेंट्स वर्कर का शोषण बंद होना चाहिए। बहुत सारी फर्जी प्लेसमेंट एजेंसिया काम कर रही है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वही एजेंसी काम करे जो कानूनी रूप से वैध व जिनका रजिस्ट्रेशन मिनिस्ट्री ऑफ़ ओवरसीज में हो। जिला स्तर पर एक माइग्रेशन काउंसलिंग सेंटर होना चाहिए जिस पर माइग्रेंट्स जा कर अपने वीज़ा पासपोर्ट्स बीमा की सही जानकारी प्राप्त कर सके जिससे की वह ठगी के शिकार न हो।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के पहल की भी बात रखी। विदेश मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक गाइड लाइन जारी किया है जो सभी पुलिस कप्तान को भेजा गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी जल्दी ही उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार रजिस्टर्ड एजेंसीज के साथ बैठक भी किए हैं।

मानव सेवा संस्थान क्रॉस बॉर्डर इंडो नेपाल पर मानव तस्करी की रोकथाम व सेफ माइग्रेशन के लिए कार्य करती है।
संस्थान ने विभिन्न देशों लीबिया ,मलेशिया ,सोमालिया ,सऊदी अरब ,अज़रबैजान से लगभग 700 मजदूरों को रेस्क्यू भी भारत सरकार के सहयोग से किया है

Related posts