गोरखपुर। सद्भावना साइकिल यात्रा पर निकले सुप्रसिद्ध गाँधीवादी सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता हिमांशु कुमार 9 मार्च को गोरखपुर पहुंचेंगे। गोरखपुर में नौ मार्च को दुपहर तीन बजे गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में उनके स्वागत और संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी जन संस्कृति मंच के महासचिव मनोज कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि हिमांशु कुमार की सद्भावना साइकिल यात्रा 30 जनवरी को नई दिल्ली से राजघाट से शुरू हुई थी। वहाँ से गाजियाबाद , अलीगढ़ , हाथरस, मथुरा, आगरा , इटावा, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ , रायबरेली , प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर , आजमगढ़ , फैजाबाद होते हुए आगे बढ़ रही है। बस्ती , मगहर होते हुए यात्रा नौ मार्च को गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से यात्रा चौरीचौरा , गौरीबाजार, देवरिया होते हुए 13 मार्च को कुशीनगर पहुंचेगी। कुशीनगर में यात्रा सम्पन्न होगी।