समाचार

एसएसबी ने 10 लोगों का मोतियाबिंद का आपरेशन कराया 

गोरखपुर। एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय के आईजी रत्न संजय के निर्देश पर कंपोजिट हास्पिटल एसएसबी के डीआईजी डॉ डीके मिश्रा व कमाडेंड डॉ आईएच काजमी की देखरेख में मानीराम में आयोजित शिविर  में नेत्र परीक्षण में 25 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई।

इन मरीजों में से 14 मरीजों को बुधवार को आपरेशन के लिए बुलाया गया जहां अन्य जांच के उपरांत 10 मरीज आपरेशन के लिए पात्र मिले। जिनका शहर के एक नेत्र अस्पताल में सफल आपरेशन किया गया। इस दौरान कमाडेंट डॉ श्रीनिवास गौड़ा, भीव सिंह, कुसम, बबीता, अवधेश कुमार, डॉ सूरज गौड़, डॉ राजदीप, डीडी द्विवेदी,  अंकित दुबे आदि मौजूद रहे।

Related posts