समाचार

एनएमएमएस परीक्षा में चयनित बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

गोरखपुर। आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय विश्वनाथपुर, ब्रह्मपुर,गोरखपुर में विज्ञान,गणित एवं अन्य विषय से संबंधित टीएलएम प्रदर्शनी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल , ए आर पी डॉ प्रवीण कुमार जायसवाल, राजेश यादव, आदित्य नारायण, डॉ संगीता गुप्ता, राजधानी संकुल के शिक्षक डॉ सुधांशु तिवारी, डॉ आशुतोष दूबे, अरुण कुमार पाण्डेय , अभय पाठक, अपूर्वा उपस्थित रहे।

सभी ने बच्चों के कार्यों को देखा, उनकी बातें  सुनी और उनके कार्यों की सराहना की।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विश्वनाथपुर से एनएमएमएस परीक्षा में चयनित आर्यन कुमार पुत्र राजेश अंक 90 रैंक 35,अंजनी पुत्री गोरखनाथ,अंक 90 रैंक 35 और कुलदीप पुत्र कन्हैयालाल अंक 89 रैंक 36 तथा राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत काजल (कक्षा 4, भाषण) , सुकन्या (कक्षा 4, चित्रकला) को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के ज्ञान को स्थायित्व प्रदान करते हैं, तार्किक क्षमता को बढ़ाते हैं और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करते हैं।

बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधान अध्यापिका डॉ प्रतिमा मिश्रा ने बताया कि विगत चार वर्षों से इस विद्यालय से एनएमएमएस परीक्षा में बच्चे चयनित हो रहे हैं। इन बच्चों को आगे पढ़ने के लिए लगातार चार वर्षों तक 1000 रु प्रतिमाह/12000 वार्षिक की दर से 48000 रु प्राप्त होगा।

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे सरकारी विद्यालयों पर विश्वास कर अपने बच्चों का प्रवेश नजदीकी सरकारी विद्यालयों में कराए।

इस आयोजन के अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक श्वेता उपाध्याय, राकेश कुमार, सोना प्रजापति, सन्नी कुमार और बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

Related posts