गोरखपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली के सभागार में 29 मार्च को विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ जिसमें प्रधान अध्यापक/ इंचार्ज प्रधान अध्यापक (सचिव) एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष शामिल रहे ।
प्रशिक्षक के रूप में अखिलेश कुमार गुप्ता, विनोद सिंह, अरविंद सिंह, अश्वनी कुमार सिंह व दिव्यांगों के प्रशिक्षण विष्णु देव उपस्थित रहे । प्रशिक्षण के दौरान प्रबंध समिति के उद्देश्य, इसके गठन प्रक्रिया, एमसी का कार्य, कामकाज की निगरानी, सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन,एसएमसी का कार्यकाल आदि पर चर्चा कर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे हैं प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी गई ।