देवरिया। पतहर पत्रिका के तत्वावधान में नागरी प्रचारिणी सभा के तुलसी सभागार में 24 अप्रैल को विभूति नारायण ओझा द्वारा संपादित आलोचनात्मक पुस्तक ” ग़ज़लकार डी एम मिश्र : सृजन के समकालीन सरोकार ” का लोकार्पण सह परिचर्चा एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि, विचारक, संपादक कौशल किशोर ने कहा कि डॉक्टर डी एम मिश्र की गजलों में जीवन का एहसास घुला मिला है। इनमें प्रेम और करुणा है तो वहीं प्रतिरोध और अन्याय के प्रतिकार भी है। श्री किशोर ने कहा कि डॉ मिश्र की ग़ज़लें व्यवस्था की विद्रूपताओं को उद्घाटित करती हैं। उनकी ग़ज़लें प्रतिबद्ध व जन सरोकार की हैं। डी एम मिश्र प्रेम, करुणा व परिवर्तन के कवि हैं। उनकी ग़ज़लें जन पक्षधर चेतना को विकसित करने वाली हैं। वे दुष्यंत कुमार व अदम गोंडवी की परंपरा को आगे ले जाने वाले ग़ज़लकार हैं। डी एम मिश्र विरोध, विद्रोह व प्रतिरोध की ग़ज़लें लिखते हैं। उनकी ग़ज़लें मिजाज बदलने की बात करती हैं।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह ने कहा कि डी एम मिश्र की ग़ज़लों में पूरी दुनिया समाहित है। डी एम मिश्र की रचनाएं समाज को नई रोशनी देती हैं। हमारी कामना है यह निरंतर साहित्य सृजन में सक्रिय रहे,और नये रचना संग्रह के साथ पुनः देवरिया आयें।
समारोह में बीज वक्तव्य देते हुए डॉ चतुरानन ओझा ने कहा कि डी एम मिश्र का सरोकार मेहनत और पसीने वालों से है। उनकी रचनाएं सत्ता के गलियारों में आशिकी के नगमे गाने और सुनने वालों के लिए किसी काम की नहीं है।
साहित्यकार अचल पुलस्तेय ने कहा कि डी एम मिश्र ग्रामीण जीवन के हालात को लेकर ग़ज़लें लिखी हैं, वे जनवादी कवि हैं।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार इंद्र कुमार दीक्षित ने कहा कि डी एम मिश्र की ग़ज़लें आम बोलचाल की भाषा में लिखी गई है जो ग़ज़लों में नजाकत व नफासत की उम्मीद करते हैं वे निराश होंगे। उनकी ग़ज़लें हिन्दी की दुनिया में तेजी से लोकप्रियता पा रही हैं। वे मिट्टी की महक की बात ग़ज़लों में करते हैं। वे श्रम में सौंदर्य की तलाश करने वाले ग़ज़लकार हैं।
डॉ डी एम मिश्र ने इस मौके पर अपनी ग़ज़लों का पाठ भी किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पतहर पत्रिका पत्रिका के प्रबंध संपादक चक्रपाणि ओझा ने और संचालन कवि सरोज पांडे ने किया। आभार ज्ञापन पतहर के संपादक विभूति नारायण ओझा ने किया।
कार्यक्रम में डॉ डी एम मिश्र को पतहर पत्रिका की तरफ से ” मान पत्र ” देकर नगर पालिका अध्यक्ष और संपादक विभूति नारायण ओझा ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उपस्थित कवियों सर्व श्री कौशल किशोर मणि, योगेंद्र पांडेय ,दयाशंकर कुशवाहा, प्रेम कुमार मुफलिस, सौदागर सिंह, अंजलि अरोड़ा, सरोज कुमार पांडेय, इंद्र कुमार दीक्षित, क्षमा श्रीवास्तव, विकास तिवारी, योगेंद्र तिवारी योगी आदि कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया।
कार्यक्रम मुख्य रूप से किसान नेता शिवाजी राय, सुभाष राय, सर्वेश्वर ओझा, सौरभ मिश्रा, राम प्रकाश सिंह ,सत्येंद्र यादव, विकास दुबे, कृष्णानंद पांडेय, सत्य प्रकाश सिंह संतोष, डॉक्टर आलोक पांडेय, नित्यानंद त्रिपाठी, रानू पांडे, करन त्रिपाठी , सोनू सुजीत, विकास तिवारी, रमेश कुमार, क्रांति कुमार राकेश कुमार, प्रभानंद तिवारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।