महराजगंज/कुशीनगर। सोहगीबरवा, भोथहां., पिपरासी, शिकारपुर में सड़क, पुलिया, बिजली, पानी, चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था से संबंधित 15 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण पाँच दिन से धरना दे रहे हैं। अभी तक जन प्रतिनिधियों या अधिकारियों द्वारा धरना दे रहे ग्रामीणों से मिल कर उनकी मांगों के बारे में जानने का कोई प्रयास नहीं किया गया है।
यह धरना 15 अप्रैल से शुरू किया गया। मांग पत्र में सोहगीबरवा, नौका टोला से होते हुए मटियरवा बिहार सीमा तक संपर्क मार्ग, पाँच वर्ष पहले तार, पोल और ट्रांसफार्मर लगने के बावजूद बिजली आपूर्ति शुरू करने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी गई सड़क पर अर्द्धनिर्मित पुलिया का कार्य पूरा कराने, वन विभाग द्वारा कथित रूप से इंटरलाकिंग और नाली कार्य की वस्तुस्थिति से अवगत कराने, पात्रों को वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, वरासत, विकलांग सर्टिफिकेट तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने, सस्ते गल्ले की दुकान को पूर्व की भाँति दो भागों में बाँटे जाने, वचितों, शोषितों के राशन कार्ड की व्यवस्था करने, निचलौल पोस्ट आफिस से सम्बंधित कर ग्रामीण डाक सेवा व्यवस्था शुरू करने, सोहगीबरवा में केन्द्रीय विद्यालय के अस्तित्व के बारे में जानकारी देने, कृषि किसान केन्द्र भवन का निर्माण, नल-जल योजना के तहत वाटर सप्लाई, नौका टौला एवं बाबू टोला से बंसतपुर जाने वाली पी. डब्लू. डी. की सड़क मैं बाढ़ के पानी से टूटी पुलिया की जांच कराकर पुलिया निर्माण कार्य पूरा कराने, आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर और कम्पाउण्डर की नियुक्ति किए जाने, पशु अस्पताल पर पशु चिकित्सक की नियुक्ति, सोहगीबरवा क्षेत्र में राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज की स्थापना का मुद्दा उठाया है।
धरने की अगुवाई केन यूनियन, बड्डा-सोहगीबरवा के पूर्व डाइरेक्टर परशुराम कर रहे हैं। धरने पर रोज परशुराम यादव, डा० सुभाष यादव, ज्ञानचन्द कुमार, राम नवल पटेल, मोतीलाल गुप्ता, सुरेश कुशवाहा, गोपाल कुशवाहा, आबिद अंसारी, सुदामा कुशवाहा और ग्रामीण बैठ रहे हैं।