समाचार

खुली बैठक में ग्राम वासियों ने विकास कार्यों पर चर्चा की

बहराइच। जनपद बहराइच के मोतीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट में नये वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की कार्य योजना निर्माण हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पार्वती देवी ने की। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी मौजूद रहे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खुली बैठकों के आयोजन से न सिर्फ लोगों को अपने मुताबिक योजनाओं को बनाने का अवसर प्राप्त होता है अपितु योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन कराने का अधिकार भी मिलता है। ग्राम पंचायत को बेहतरीन बनाने के लिए केवल एक दिमाग काफी नहीं होता है बल्कि ग्राम सभा के सभी सदस्यों के सामूहिक चिंतन से विकास की रफ्तार बढ़ती है।

माता कारीकोट मंदिर एवं मेला प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरजापति त्रिपाठी ने कहा कि गंगा दशहरा मेले की नीलामी से जो भी धन प्राप्त हुआ है वह ग्राम पंचायत के द्वारा मेला मैदान को सुंदर बनाने में खर्च होना चाहिए उनके प्रस्ताव का सभी सदस्यों ने समर्थन किया।

ग्राम वासी विजय लाल ने कहा कि मेला मैदान के रकबे की पैमाइश होनी चाहिए और जिन लोगों ने मेले की जमीन का अतिक्रमण किया है उन्हें हटाया जाना चाहिए। उनके इस प्रस्ताव का सभी उपस्थित लोगों ने समर्थन किया।

समाज सेवी बच्चे लाल ने कारी कोट ग्राम पंचायत में पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।

स्थानीय निवासी संदीप सिंह ने अपात्र लोगों के नाम राशनकार्ड सूची से न हटाये जाने का मामला उठाया और कहा कि गत वर्ष की खुली बैठक में अपात्र लोगों के नाम पर खुली चर्चा हुई थी लेकिन अभी तक लोगों के नाम राशन कार्ड की सूची से नहीं हटाए गए हैं दूसरी तरफ बहुत सारे गरीब राशन कार्ड के लिए तरस रहे हैं।

उनके इस प्रस्ताव पर कार्य योजना बनी कि ग्राम पंचायत की ओर से इस मुद्दे पर जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।

राजाराम टांडा निवासी घूरे प्रसाद ने उनके मजरे में रास्ते में जल भराव का मुददा उठाया। जिसका जवाब देते हुए ग्राम सचिव सुशील कुमार सिंह ने कहा कि उक्त संपर्क मार्ग का प्रस्ताव भेज दिया गया है और स्वीकृत भी हो गया है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा ‌।

ग्रामवासी महिलाओं ने खुली बैठक की सूचना न मिल पाने का मुद्दा उठाया जिसका जवाब देते हुए ग्राम सचिव ने बताया कि यद्यपि सभी स्थानों पर सूचना भिजवाई गई थी फिर भी भविष्य में इसका ध्यान रखा जाएगा।

बैठक में कौशल कुमार ,अभयजीत, परमानन्द तथा मनीष प्रभाकर ने मंदिर प्रबंधन से जुड़े कई सवाल उठाए जिसका जवाब देते हुए ग्राम सचिव ने बताया कि यह ग्राम पंचायत का विषय नहीं है। ग्राम सभा के सम्मानित सदस्यों की ओर से मंदिर की व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए मां कारीकोट मंदिर एवं मेला प्रबंधन ट्रस्ट को उत्तरदायी बनाया गया है और सभी विधि सम्मत कार्यो के लिए जिम्मेदारी दी गई है । अब ट्रस्ट स्वयं इस मुद्दे का समाधान करे।

बैठक में उपस्थित समस्त अतिथियों और ग्रामवासियों का प्रधान प्रतिनिधि केशव राम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts