समाचार

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया

बलरामपुर। रविवार की शाम को आदर्श नगर पंचायत पचपेड़वा कार्यालय परिसर में यूपी बोर्ड हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट के परीक्षा में पचपेड़वा नगर मे स्थित कालेजों से उत्तीर्ण हुए टॉप 5 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

पचपेड़वा के चेयरमैन रवि वर्मा के संयोजकत्व में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हाजी शब्बीर हसन इंटर कालेज,फज़ल ए रहमानिया इंटर कालेज, लोकमान्य तिलक इंटर कालेज, शेख मंसूर अली कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय के कुल 35 छात्र छात्राओं को प्रशास्ति पत्र , मैडल,और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह उर्फ़ शैलू , ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार तिवारी, प्रिंस वर्मा ,चेयरमैन गैंसड़ी, चैयरमेन रवि वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया।

अपने स्वागत भाषण में सर्वेश पाण्डेय ने आये हुए अतिथियों, अभिभावकों, नगर के प्रबुद्ध जन और छात्रों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि शैलेश कुमार सिंह उर्फ़ शैलू ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यही छात्र और छात्राएं देश का भविष्य हैं। हमारी सरकार नकल विहीन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। श्री सिंह ने कहा कि अगले वर्ष इसे और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जायेगा।

ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, चेयरमैन प्रिंस वर्मा, मास्टर वसीम खान, भारत पाण्डेय,अतुल श्रीवास्तव,शोएब कमर खान, कलीम खान, जातिन सोनी,दीपक सोनी,अभय वर्मा,आदि ने भी समारोह को सम्बोधित किया। संचालन सगीर ए खाक़सार ने किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

चेयरमैन रवि वर्मा ने अपने सम्बोधन मे आये अतिथियों ,अभिभावकों,छात्र छात्राओं ,नगर वासियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि शैक्षणिक रूप से हमारा नगर विकसित हो, हमारे बेटे और बेटियां नगर का नाम देश और दुनिया रोशन करें। श्री वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में इस से भी बड़ा आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर धर्मेंद्र सिंह,उषा यादव, जीवन प्रकाश मिश्रा, अंजनी गुप्ता,नितिन वर्मा, इरशाद अहमद, अमिर रजा खान, आदि के अलावा बड़ी तादाद में अभिभावक,छात्र छात्राएं और नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।