बहराइच। सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कतरनियाघाट, बहराइच में गेरुआ नदी पर पुल निर्माण की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को ईमेल से पत्र लिखा है।
उन्होंने बताया कि बहराइच जनपद के कतरनियाघाट क्षेत्र में गेरुआ नदी पर पुल न होने के कारण सीमावर्ती गाँवों के निवासियों, सुरक्षा बलों एवं प्रशासन तथा वनकर्मियों को आवागमन में अत्यंत कठिनाई होती है। यह क्षेत्र नेपाल सीमा से सटा हुआ है, जहाँ सीमा सुरक्षा की दृष्टि से सुगम और त्वरित आवागमन आवश्यक है।
वर्तमान में पुल न होने के कारण न केवल स्थानीय जनता को असुविधा होती है, बल्कि आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई भी प्रभावित होती है। कभी-कभी वन्यजीवों के साथ हुए हादसे में अक्सर यह देखा जाता है कि आवागमन के साधन न होने के कारण उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है और तत्काल कोई चिकित्सा सुविधा मौके पर नहीं मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि कतरनिया में पुल बनाए जाने के मुद्दे पर शीघ्र ही स्थानीय जन समुदाय के साथ क्षेत्रीय विधायक और संसद से मिलकर उन्हें संवेदित करने का काम किया जाएगा। उन्होंने मीडिया सहित समस्त जागरूक लोगों से अपेक्षा की है कि वह कतरनियाघाट पर पुल बनाए जाने के मुद्दे पर सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि सीमा सुरक्षा, आपदा प्रबंधन एवं स्थानीय विकास के लिए गेरुआ नदी पर शीघ्र पुल निर्माण कराया जाए।