लक्षण वाले मरीजों की एंटीजन किट से जांच कर सकेंगे जिले के 26 निजी अस्पताल

गोरखपुर। कोविड-19 संक्रमण की जांच बढ़ाने के लिए गोरखपुर जिले के 26 निजी अस्पतालों को एंटीजन किट से टेस्टिंग किए जाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। इन अस्पतालों के लैब टेक्नीशियनों को सात अगस्त को सीएमओ आफिस स्थित प्रेरणा सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सीएमओ द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि गोरखपुर जनपद में कोविड-19 महामारी का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है तथा इसके मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसी स्थिति में पैथालाजिकल जांच बढ़ाने के लिए निजी अस्पतालों को एंटीजन किट  दिया जा रहा है। एंटीजन जांच के लिए इन निजी अस्पतालों को तीन शर्तों का पालन करना होगा। पहला यह कि वे अपने यहां एंटीजन किट से कोविड-19 की जांच सिर्फ लक्षण वाले मरीजों का करेंगे। जांच के लिए मरीजों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। मरीज को रिपोर्ट देने के पहले सीएमओ आफिस को सूचित करना होगा और मरीज के बारे में सभी विवरण कोविड पोर्टल पर अपडेट करना होगा।