दीपक कन्नौजिया के विद्यालय की मान्यता निरस्त होने से सपाई नाराज, कमिश्नर से मिले

गोरखपुर। सपा के जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में सपा नेताओं ने आज कमिश्नर से मुलाकात कर बांसगांव  क्षेत्र के डा0 भीमराव अम्बेडकर विद्यालय, कोटिया मानसिंह की मान्यता निरस्त किए जाने को विधि विरूद्ध और मनमाना बताते हुए उसकी मान्यता तत्काल बहाल करने की मांग की है।

सपा नेताओं ने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर विद्यालय, कोटिया मानसिंह की मान्यता मनमाने एवं विधिविरूद्ध तरीके सेकिसी नोटिस और सुनवाई का अवसर दिए बिना जिला शिक्षा अधिकारी गोरखपुर ने समाप्त कर दिया। इस विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा आठ तक लगभग 800 बच्चे पंजीकृत है। इसमें ज्यादातर बच्चे अनुसूचित जातियों से है। विद्यालय की मान्यता समाप्त होने से उन बच्चों का भविष्य अन्धकारमय हो जायेगा। बच्चों के अभिभावकों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस विधि विरूद्ध कृत्य से जनाक्रोश है।

सपा नेताओं ने कहा कि यदि विद्यालय की मान्यता तत्काल बहाल न की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

कमिश्नर से मिलने वालों में जियाउल इस्लाम, अखिलेश यादव, विजय बहादुर यादव, अवधेश यादव, हाजी शकील अंसारी, संजय सिंह सैंथवार, कमल किशोर यादव, राहुल यादव, इमरान खान, बुद्धिराम यादव, गिरिश यादव, सुरेन्द्र निषाद, शब्बीर कुरेशी, सुनील यादव, शिवशंकर आदि के नाम प्रमुख हैं।