जिला पंचायत अध्यक्ष पद व ब्लाक प्रमुख चुनाव में धांधली-हिंसा के खिलाफ सपा ने प्रदर्शन किया

कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कुशीनगर व फाजिलनगर विधानसभा के सपाइयों ने जिलापंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में हुए धांधली सहित कई मुद्दों पर तहसील मुख्यालय कसया का घेराव किया और प्रदर्शन करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया को ज्ञापन सौंपा।

बुधवार की सुबह 11 बजे जिलाअध्यक्ष डॉ मनोज यादव, राजन कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर प्रियेश त्रिपाठी के नेतृत्व में सपा नेता कसया तहसील पहुंचे। फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह व सपा विधानसभा अध्यक्ष हरिलाल यादव व मो. हसबुद्दीन के नेतृत्व में कसया पहुंचे। उधर हाल ही में सपा में शामिल हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी रांव के नेतृत्व में देवरिया मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए भारी हुजूम पहुंचा। नगर की विभिन्न सड़कों पर प्रदर्शन के उपरांत राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दिया गया। ज्ञापन में जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली एवं हिंसा की जांच व दोषियों पर कड़ी कार्यवाई और पुनः मतदान कराने, किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य देने, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) की गारंटी, गन्ने का बकाया भुगतान, नए कृषि कानून वापस लेने, बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने, नौजवानों को रोजगार देने, अपराधों पर रोक लगाने, कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने, महिला हिंसा पर रोक लगाने, समाजवादी पार्टी मोहम्मद आजम खां सांसद व परिजनों का उत्पीड़न बन्द करने, उन पर दर्ज फर्जी मुकदमें बंद बन्द करने, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच व मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने, पत्रकारों पर हो रहे हमलों व हत्याओं पर रोक लगाने, दलित वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग का उत्पीड़न बन्द करने, पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 27 प्रतिशत आरक्षण में कटौती बन्द करने आदि की मांग की गई।

धरना-प्रदर्शन में राजेंद्र यादव, राजेश पांडेय, उग्रसेन यादव, अल्लाउद्दीन अंसारी, प्रभाकर जायसवाल, अमृत, नंदन कश्यप, मनीष त्रिपाठी, अखिलेश पाठक, जैनेंद्र त्रिपाठी, शुभम यादव, दीपक यादव, आशिक अली, मुस्तफा, अमेरिकन खरवार, अनिल राना, सौरभ अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।