बीएड छात्र को नहीं मिल रही है छात्रवृत्ति, सीएम से की शिकायत

गोरखपुर। महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूषण गोरखपुर बीएड प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापक ऋषभ सिंह ने आरोप लगाया है कि समाज कल्याण विभाग ने स्नातक में 33 फीसदी से कम अंक दिखाकर उनकी छात्रवृत्ति रोक दी है जबकि उन्हें स्नातक में 72.10 फीसदी अंक मिले थे। उन्होंने छत्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की है।

ऋषभ सिंह ने बताया कि उन्होंने 11 दिसम्बर 2020 को छात्रवृत्ति के लिए आवदान किया और सभी प्रमाण पत्र लगाए। उनको स्नातक में 72. 10 फीसदी अंक मिले हैं लेकिन  समाज कल्याण विभाग ने स्नातक अंतिम वर्ष में उनके अंक 33 फीसदी से कम अंक बताते हुए रोक दिया है ।

ऋषभ सिंह ने कहा कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आगे की पढ़ाई में बाधा आ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री के गोरखपुर आने पर 14 जुलाई को ज्ञापन दिया था। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री, समाज कल्याण निदेशक को भी पत्र लिखकर अवगत कराया लेकिन अभी तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।