Thursday, June 8, 2023
Homeस्वास्थ्यदेवरिया में खुलेंगे 30 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

देवरिया में खुलेंगे 30 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

 

देवरिया. जिले के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों  पर 30 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य केंद्र) खोले जाएंगे. आयुष्मान भारत योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी छह माह का कोर्स कर उपकेंद्रों पर जनता को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएंगे.

तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनकर तैयार

सीएमओ डॉ धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य केंद्र) के रूप में सुदृढ़ किया जाएगा. उसके बाद मिड लेवल सर्विस प्रोवाइडर के ब्रिज कोर्स प्रशिक्षण के आधार पर उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया जाएगा. जिले में इस तरह के 30 उपकेंद्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने दी है. कम्युनिटी कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भावस्था एवं शिशु जन्म की देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल, सामान्य नेत्र, नाक, कान एवं गला सम्बन्धी समस्याओं में देखभाल, वृद्धावस्था एवं प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल,  परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाएं उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही संचारी रोगों का प्रबंधन-राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, साधारण बीमारियों का उपचार, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिं, संदर्भन एवं फालोअप किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर अल्बोमिया एवं ग्लूकोज कि जाँच,मलेरिया कि जाँच के लिए स्लाइडर बनाना, मलेरिया व कालाजार के रैपिड टेस्ट, बलगम जाँच के लिए सैम्पल एकत्र करने कि सुविधा उपलब्ध होगी। अबतक जिले में 3 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बेलही, भीसवाँ, चकियवन बनकर तैयार हो चुके हैं. जिन्हें जल्द ही चालू करा दिया जायेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments