जनपद

अधिवक्ता दिवस पर 10 वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मानित 

लेहड़ा बाजार,महराजगंज , 4 दिसंबर। प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन पर अधिवक्ता संघ ने  अधिवक्ता दिवस मनाया। फरेन्दा दीवानी कचहरी में आयोजित अधिवक्ता दिवस समारोह में 10 वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया।
फरेंदा सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला जज भोपाल सिंह ने कहा कि कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी देश के प्रति सच्ची निष्ठा, मेहनत के लिए अधिवक्ता को जाना जाता है। ऐसे गुणों से परिपूर्ण देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे। इसलिए आज हम सभी लोग उनका जन्म दिवस अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाते है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता की ईमानदारी उसका आभूषण होता है।
सीजेएम महराजगंज राम किशोर ने कहा कि व्यक्ति को अध्यात्मिक होना जरूरी है, तभी वह चरित्रवान होगा। वकालत बहुत मेहनत का पेशा है और अधिवक्ता के दिवस के दिन अधिवक्ताओं को और ऊर्जा के साथ कार्य करना चाहिए। मुन्सफ फरेंदा शीलवन्त ने कहा कि अधिवक्ता दिवस पर जो वकील सम्मानित हुए हैं उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वे अपने से जूनियर का मार्गदर्शन करें।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ता शपथ लें कि वे समाज के विकास में सतत सहयोग करेंगे। इस मौके पर जिला जज और सीजेएम को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रेम कुमार सिंह ने किया।719dcca5-b919-4b3b-9bd5-ec8a1b64c67d
इस मौके पर जिला जज के द्वारा 10 वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद चन्द्र मणि, ज्वाला मणि त्रिपाठी, ध्रुव नरायन मिश्र, विष्णु मोहन श्रीवास्तव, झिनकु प्रसाद, देवता पाण्डेय, अब्दुल मजीद खाँ, ओमप्रकाश पाण्डेय, जनार्दन सिंह, इन्द्र किशोर सिंह को सम्मनित किया गया। बार एसोसियेशन के अध्यक्ष  सुधेश मोहन श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र नाथ उपाध्याय व मोहम्द हई खाँ को भी जिला जज द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अधिवक्ता अरविन्द मिश्रा, राम सहाय गुप्ता , ध्रुव नरायण मिश्रा, ओम प्रकाश पाण्डेय, अतुल श्रीवास्तव, सुशील यादव, शम्भू यादव, सुनिल मणि त्रिपाठी, सुनील श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव , अरविन्द उपाध्याय , शंकर प्रसाद , देव नन्दन त्रिपाठी , विनय श्रीवास्तव, श्रीपत भारती, राममनोहर मिश्र, शमशाद अली आदि मौजूद रहे।

Related posts