जनपद

पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा ग्रापए

– उपजिलाधिकारी कसया से मिल पत्रकारो ने कार्यदायी संस्था पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप
– सोहसापट्टी गौसी मे बेखौफ ठेकेदार पक्षपात कर पत्रकार के मकान से सटा कर बना रहा सडक

कसया (कुशीनगर),23 जनवरी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ. प्र. के तहसील अध्यक्ष कृष्ण मोहन पाण्डेय के नेतृत्व मे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी कसया श्री प्रकाश शुक्ला से मिलकर ज्ञापन सौंप कर सोहसा पट्टी गौसी मे कार्यदायी संस्था द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन कर सडक बीच मे न बना कर द्वेष की भावना से पत्रकार बृजबिहारी त्रिपाठी की मकान से सटा कर बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कडी कार्रवाई करने और तत्काल प्रभाव से सडक निर्माण को  रोक कर पैमाइश कराने के बाद सडक बनाने की माँग की ।

एसोसिएशन द्वारा दिये गये पत्रक मे पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार बृजबिहारी त्रिपाठी के दरवाजे के सहन पर आबादी की जमीन से सडक गुजर रही है। कार्यदायी संस्था सडक को बीच में न बना कर द्वेषपूर्ण भावना से मकान से सटाकर बनाया जा रहा है। शिकायती पत्र पर पैमाइश से स्पष्ट पाया गया कि सडक के दूसरे हासिये पर लगभग दस कडी से अधिक जमीन छोड़ दी जा रही है । इससे मकान की जल निकास के साथ आवागमन की कठिनाई एवं दुर्घटना की सम्भावना बनी रहेगी। रिपोर्ट आने के बाद भी संस्था आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर निर्माण का काम करा रही है। संगठन ने मामले को परखने के बाद पाया कि पत्रकार के साथ अन्याय हो रहा है। तहसील अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि उचित कार्रवाई न हुई तो पत्रकार चुप नहीं बैठेंगे । इस दौरान राकेश पाण्डेय , अनिल तिवारी, बिनोद सिंह ,हृदया नन्द शर्मा, अजय मिश्रा, मनीष मिश्रा, विजय कुमार तिवारी, नवीन पाण्डेय, संजय यादव, गोविंद पटेल, रामाश्रय कन्नौजीया, विरेन्दर यादव, अम्बरीष पाण्डेय, बृजबिहारी त्रिपाठी, राजकुमार पाण्डेय, अब्दुल मजीद, फैजुल हक, अशोक सिंह, कामख्या नरायण मिश्रा, आसिफ खान, कुन्दन मिश्रा, मुन्ना सिंह, राजेंद्र शर्मा, आदित्य शाही, भूमि बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष गोबर्द्धन प्रसाद गोड, सुमेश्वर नाथ त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Related posts