महराजगंज, 31 अगस्त. बाढ में नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से बह कर आए गैंड़ों के मूवमेंट को लेकर वन विभाग सतर्क हो गया है। गैड़े के हमले में महराजगंज जिले के एक व्यक्ति के घायल होने के बाद बाल्मीकि नगर ब्याघ्र परियोजना के अधिकारी सोहागीबरवां के वन अधिकारीयों के साथ टीम बनाकर गैड़ों को पकड़ने में लगे हैं.
सोहगीबरवा के प्रभारी वन अधिकारी मनीष सिंह ने वनकर्मियों को जंगल के सीमावर्ती गाँव के लोगों को जागरूक करने को कहा है ताकि ग्रामीण गैंड़े के पदचिन्हों पर नजर रखे। जिस किसी स्थान पर गैंड़े का पदचिन्ह दिखे ग्रामीण उधर न जाएं.
डीएफओ श्री सिंह ने सोहगीबरवा के शिवपुरी रेंज के दो वन कर्मियों को बाल्मीकि नगर वन कर्मियों की टीम के साथ गैंड़ों की मुवमेंट का पता लगाने के लिए लगाया है।