सिसवा बाज़ार।(महराजगंज)3 सितंबर। चन्द्रशेखर हत्या कांड के 11 दिन बीतने के बाद भी मामले में खुलासा नही होने से आक्रोशित युवाओं ने कैंडिल मार्च निकाल प्रशासन को चेतावनी देते हुए 48 घण्टे में पर्दाफाश करने की मांग की।
रविवार की सांय सिसवा कस्बे के इस्टेट चौक तिराहे पर नगर के युवाओं ने कैंडिल जला कर मृतक चन्द्रशेखर को श्रंद्धाजलि देने के साथ साथ मामले का खुलासा न होने पर विरोध दर्ज कराया. मधेशी वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रोशन मद्धेशिया ने कहा कि इस जघन्य हत्या में प्रशासन द्वारा खुलासे में देरी से नगर के लोग भयभीत है।व्यापारियों को अब डर सताने लगा है कि जब प्रशासन गुनहगारों को सजा नही देगी तो उनका मनोबल बढ़ जायेगा और वह ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे।रौशन ने कहा की अगर 48 घण्टे में मामले का पर्दाफाश नही हुआ तो नगर के युवा हर अस्तर से विरोध के लिए बाध्य होंगे। कांग्रेसी नेता प्रदीप सिंह ने कहा की इस हत्या कांड के मामले में प्रशासन अभी तक क्यों मौन हैं ? आखिर वह कौन सा दबाव है जो पुलिस वालों को गूंगा बहरा बना रखा है। अब प्रशासन द्वारा देरी युवाओं के सब्र के हद को पार कर गया है। इस दौरान संतोष उर्फ़ अमरेंद्र मल्ल, सत्यम सिंह,विकास सिंह,आदित्य सिंह, सुनील जायसवाल, अजय जायसवाल, सूरज रावत, मुन्ना सिंह, गोविन्द मद्धेशिया, मनोज जायसवाल, मुनीर आदि मौजूद रहे।