महराजगंज, 6 नवम्बर. सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के दो वन क्षेत्रों के वनकर्मियो ने 4 नवम्बर की रात गश्त के दौरान दो स्थानों से 18 बीटा लकङी बरामद किया. दोनों मामले में वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। बरामद लकङियो में 6 बीटा शीशम तो 12 बोटा आम के हैं।
सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि 4 नवम्बर की रात वन क्षेत्र अधिकारी ओपी मिश्रा अपने सहयोगी वनकर्मियो के साथ गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम बलुआ टोला मिर्ज़ापुराना में आम की लकङी काटकर रखी गई है। रेंजर मौके पर पहुंचे तथा लकङी को अपने कब्जे में लेकर गेल्हाई यादव नामक व्यक्ति के विरुद्ध 26 वन अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया।
इसी प्रकार निचलौल रेंज के डिप्टी रेंजर रामअवध के साथ वन दारोगा रविन्द्र प्रताप व रामधनी ने निचलौल रेंज के गंडक बीट शीशम का छह बोटा बरामद कर केस दर्ज किया है।