–प्रदर्शनी में लगे सभी 64 माडल देखे , बाल वैज्ञानिकों से किया वैज्ञानिकों तथ्यों को साझा
महराजगंज, 14 दिसम्बर। जिला विज्ञान क्लब एवं पंडित दीनदयाल इंटर कालेज के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पंडित दीनदयाल इंटर कालेज में महराजगंज विज्ञान महोत्सव आयोजित किया गया। विज्ञान महोत्सव में प्रोफेसर बीरबल साहनी जीवाश्म विज्ञान संस्थान लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक सीएम नौटियाल माडलों के अवलोकन के दौरान बाल वैज्ञानिकों के बीच रम गए। श्री नौटियाल बाल वैज्ञानिकों के एक एक माडल को देखा तथा बच्चों से उसके विधि को भी पूछा तथा अन्य जानकारी को साझा किया। बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन किया।
विज्ञान महोत्सव में कुल 64 बाल वैज्ञानिकों ने अपने माडल प्रस्तुत किये। कुल 86 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। इसमें सीनियर वर्ग के 57 तो जूनियर वर्ग 29 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।
प्रदर्शनी का उदघाटन जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक सीएम नौटियाल, पीजी कालेज के प्रबंधक डाक्टर बलराम भट्ट ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल इंटर के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह, विमल पाण्डेय, अमरेन्द्र शर्मा , आत्मा राम गुप्त आदि लोग भी मौजूद रहे।