जनपद

सीडीओ ने एक सप्ताह में अन्त्योदय गांव की कार्ययोजना मांगी

महराजगंज, 20 दिसम्बर. विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में सोमवार को अन्त्योदय गांव को लेकर बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी रामसिहासन प्रेम ने कहा कि भारत सरकार के प्लान के मुताबिक सभी संबंधित विभाग 25 दिसंबर तक कार्ययोजना प्रस्तुत करें ताकि उन पर अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय मिशन गांव सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है।ऐसे में चयनित गांवों में विभिन्न योजनाओं के संचालन एवं क्रियान्वयन पर जोर देना होगा।
अन्त्योदय गांव में लोक निर्माण विभाग, पंचायतीराज विभाग, विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग , आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ दिलाना है।
इसके लिए सभी संबंधित विभागों को समय  से अपनी विभागीय कार्ययोजना प्रस्तुत करनी होगी।  बैठक में परियोजना निदेशक जीडी गौतम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारियों अजातशत्रु शाही, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र,  तथा विभिन्न ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।