गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ वर्ष की मासूम बच्ची आसिफा के साथ हुए गैंगरेप और उसकी हत्या के खिलाफ गुरुवार की शाम गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट पर आवाज बुलंद की और कैंडल मार्च निकाला। छात्रों की तादाद भले कम थी लेकिन दर्द अधिक था। सभी के हाथों में आसिफा की तस्वीर थी और लबों पर दुआ। कैंडल हाथों में लिए छात्रों के लबों पर इंसानियत के कातिलों के लिए बद्दुआ भी थी। छात्रों द्वारा आसिफा के लिए दुआएं की गई।
सभी छात्र आसिफा के गुनाहगारों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने की वकालत कर रहे थे। कैंडल मार्च का संयोजक गोविवि छात्र भाष्कर चौधरी रहे। भाष्कर चौधरी ने इस मौके पर कहा कि देश में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसके लिए वर्तमान सरकारें जिम्मेदार है।
कैंडल मार्च में प्रशांत कुमार, अजीत कुमार (शोध छात्र), पूर्वांचल सेना के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बाल्मिकी , सोनू सिद्धार्थ, आलेंद्र कुमार, अमित सिंघानिया, हरिलाल गौतम, राधेश्याम निषाद, नितेश कुमार, सुधिराम रावत, मित्र प्रकाश, अर्जुन कनौजिया आदि शामिल रहे।