कुशीनगर। दुदही रेलवे स्टेशन के पास बहपुरवा मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर आज हुए हासदे में मरे 13 बच्चों में से तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं। इसके अलावा तीन परिवारों ने अपने घर के दो-दो बच्चों को इस हादसे में खो दिया।
दुदही क्षेत्र के मिश्रौली गांव के दलित ग्राम प्रधान अमरजीत प्रसाद के दो बेटे और एक बेटी की इस घटना में मौत हो गई। अमरजीत प्रसाद के तीन बच्चे-रवि (12), संतोष (10) और रागिनी (7) डिवाइन मिशन स्कूल में पढ़ते थे। तीनों बच्चे एक साथ स्कूली वैन में सवार हुए थे।
मैहिरवा गांव के चार बच्चों की इस घटना में मौत हुई है। इनमें से मिराज और मुस्कान एक ही परिवार के थे। बतरौली गांव निवासी हसन की दो बेटियों-साजिदा और तमन्ना की भी इस हादसे में मौत हो गई।
मृत बच्चों की सूची
1 हरिओम 8 अम्बर सिंह बतरौली
2 संतोष 10 अमरजीत प्रसाद मिश्रौली
3 रवि 12 अमरजीत प्रसाद मिश्रौली
4 रागिनी 7 अमरजीत प्रसाद मिश्रौली
5 अतिउल्लाह 8 नौशाद कोकिला पट्टी
6 अर्शद 9 जहीर मैहिरवा
7 अनस नरोड़ 8 नजीर मैहिरवा
8 गोलू 8 हैदर अली पडरोन मुडरई
9 कमरूल 10 हैदर अली पडरोन मुडरइ
10 साजिदा 11 हसन बतरौली
11 तमन्ना 10 हसन बतरौली
12 मिराज 8 मैनुद्दीन मैहिरवा
13 मुस्कान 7 मैनुद्दीन मैहिरवा