गोरखपुर। बुधवार शाम सहयोग वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में सहजनवा मार्केट में चलाए गए तीस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा तहसील रोड शादी महल मैरिज हाल में प्रसिद्ध लेखक भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित व धर्मेंद्र भारती द्वारा निर्देशित नाटक ‘ अंधेर नगरी ‘ व मशहूर नाटककार विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित तथा धर्मेंद्र भारती द्वारा निर्देशित नाटक ‘ जाति ही पूछो साधु ‘ का मंचन किया गया ।
[highlight]नाटक ‘ अंधेर नगरी ‘ एक ऐसे राज्य की कहानी है जहां राजा की उटपटांग हरकतों से जनता काफी परेशान रहती है । एक ऐसा समय आता है जब राजा अपने ही एक गलत निर्णय के जाल में फंस जाता है और स्वयं फांसी के जरिए मौत को गले लगा लेता है ।[/highlight]
दूसरे नाटक “जाति ही पूछो साधु की” का कथानक पढ़ा लिखा व्यक्ति शिक्षा की वर्तमान दिशा व दशा समाज के विभिन्न शैक्षिक अवसरों की परंपरा संघर्ष तथा विभिन्न पक्षों के टकराव को उजागर करते हुए सामाजिक व्यवस्था के उहापोह में जीवन को गति देने के प्रयास में सफल होने के निकट पहुंचती है ।
कार्यशाला में सभी गांव के कलाकार पहली बार प्रशिक्षण लेकर मंच पर उतरे जिनमें पंकज यादव, निजाम खान, पंकज सैनी, अलीशा शर्मा, मनीष कुमार, आकाश प्रजापति, सूरज कुमार ,शमशेर अली, मृत्युंजय त्रिपाठी, कुलदीप शर्मा, रितु शर्मा ,लकी शर्मा, अमित सैनी, अजय कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, राकेश गुप्ता, विशाल भट्ट आदि के नाम उल्लेखनीय है।
दूसरे नाटक” जाति ही पूछो साधु की “में आदित्य सिंह, रोहित तिवारी, सृष्टि गॉड, सुमित सिंह, रचना धूलिया, मनोज वर्मा ,अशोक सिंह राजपूत ,अभिषेक गुप्ता, रज्जब अंसारी, समीर शुक्ला, दीपचंद , अखिलेश सिंह ,समीर अली, अनुराग, राकेश चौहान, अमित, मनीष, खुशबू ,रविशंकर ने भूमिका निभाई।
नाटक के मंचन के अवसर पर शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी व भोजपुरी फिल्मों के हास्य अभिनेता व संस्था के प्रबंधक सीपी भट्ट, अध्यक्ष किरण भट्ट, संरक्षक छोटू सहारा, प्रशिक्षक सीपी भट्ट, सुनील जायसवाल , आदर्श जिज्ञासु, पंकज सैनी, धर्मेंद्र भारती (भारतेंदु नाट्य अकादमी प्रशिक्षण प्राप्त), मेकअप राधेश्याम गुप्ता, राकेश गुप्ता, निजाम खान, अविनाश उर्फ बिट्टू, पंकज यादव, दीपू भारती, नागेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी छोटू सहारा व रविंद्र रंगघर तथा सह निर्देशन आदर्श जिज्ञासु का रहा।
संस्था अध्यक्ष किरण भट्ट ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया । इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहने का भरोसा भी दिलाया । मुख्य अतिथि इंद्रेश प्रसाद यादव प्रवक्ता मुरारी इंटर कॉलेज सहजनवा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस मौके पर विधायक जी एम सिंह भी उपस्थित रहे.