गोरखपुर, 25 मई। जनपद के दक्षिणांचल बड़हलगंज क्षेत्र के मछरगांवाँ में अज्ञात बीमारी से मवेशियों की मौत से पशुपालक परेशान हैं। एक महीने में 32 मवेशियों की मौत हो चुकी है। पशुचिकित्सक भी बीमारी का पता नहीं लगा पाए हैं। चिल्लूपार के विधायक पं. राजेश त्रिपाठी आज गाँव में पहुँचकर लोगो की चिंताओं से वाकिफ हुए और जिलास्तरीय चिकित्सकों से इसका निदान खोजने को कहा।
चिल्लूपार क्षेत्र में राप्ती नदी के कछार का एक गाँव मच्छरगावां अजीब किस्म की बीमारी के चपेट में आ गया है । यहाँ एक महीने के भीतर 32 भैंस, गाय, बकरी दम तोड़ दिये । चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी आज मछरगांवाँ पहुंचे । उन्होंने सबसे बातचीत करके इसकी सूचना मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दी। ग्रामीणों ने बताया कि पशु पहले खाना पीना बन्द कर रहा। बेचैन रह रहा है। फिर मिट्टी खाना शुरू कर दे रहा है। मिट्टी खाने 24 घन्टे के भीतर भीतर गोबर के साथ खून आना शुरू हो जा रहा है और मवेशी कि मौरत हो जा रही है।